आखिर कब तक आएगा TGT उर्दू 809/24 और 810/24 पंजाबी का रिज़ल्ट
आखिर कब तक आएगा TGT उर्दू 809/24 और 810/24 पंजाबी का रिज़ल्ट
जैसा कि 07 जनवरी 2026 को उर्दू 809/24 और पंजाबी पोस्ट कोड 810/24 के कैंडिडेट शिक्षा निदेशालय, दिल्ली (DoE) पहुँचे। घंटों इंतज़ार के बाद डायरेक्टर वेदिता रेड्डी से मिले अभ्यर्थियों द्वारा सीटें कम करने के संबंध में स्पष्टीकरण माँगा गया, जिसका कोई सही उत्तर नहीं दिया गया और इस बात से इंकार किया गया। इसके जवाब में सीटें घटाने की बात को निरस्त करते हुए यह कहा गया कि इस भर्ती से कोई भी सीट नहीं कटेगी। साथ ही उन्होंने यह कहा कि आप सब किसी भी दफ़्तर में चक्कर न लगाएँ, एक सप्ताह या 10 दिन के अंदर DSSSB द्वारा आपका रिज़ल्ट रिवाइज्ड कर दिया जाएगा। यदि इस समय सीमा के अंतर्गत DSSSB द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जाता है तो आप समयावधि समाप्ति पर आकर हमसे मिल सकते हैं।
आज लगभग 5 दिन हो चुके हैं लेकिन रिज़ल्ट का कुछ भी पता नहीं है। अभ्यर्थियों द्वारा जब टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया जाता है तो जवाब में वेबसाइट खराब होने की बात कही जाती है और यह कह कर टाल दिया जाता है कि रिज़ल्ट जल्द ही आ जाएगा। जबकि DSSSB के उच्च अधिकारियों द्वारा यह बताया गया है कि विंडो पर बैठे कर्मचारी और फोन कॉल रिसीव करने वाले कर्मचारियों के पास बेसिक जानकारी और कॉमन जवाब होता है, इसलिए उनकी बात को सही नहीं माना जा सकता है।
अब सवाल यह है कि क्या रिवाइज्ड रिज़ल्ट आएगा या DSSSB द्वारा DoE को पत्र का जवाब दिया जाएगा। आइए, समझते हैं—
जैसा कि आप सब अवगत हैं कि दिनांक 07/01/2026 को DoE द्वारा 2 या 3 दिन में लेटर DSSSB भेजने की बात कही गई थी। क्या वह लेटर पहुँचा? यदि पहुँचा तो DoE द्वारा पत्र में क्या लिखा गया—सीटें कट करने के लिए या सीटेट स्टेटस के आधार पर रिज़ल्ट रिवाइज्ड करने के संबंध में। इस बात की सत्यता के आधार पर ही तय किया जा सकता है कि रिज़ल्ट कब तक आएगा और किस आधार पर आएगा।
चूँकि इसके पहले चाहे वह DSSSB हो या DoE, सभी ने अभ्यर्थियों से समय की मांग की जाती रही हैं, जिसके बाद भी कोई साकारत्मक परिणाम नही मिल सका, इस आधार पर इस बार भी इन पर यकीन करना थोड़ा कठिन हो सकता है। बाकी विभाग है, इनके हाथ में सब कुछ है, ये कुछ भी कर सकते हैं।
जो भी हो, इम्तिहान हुए लगभग 1 वर्ष से ज़्यादा हो गया है। अभी तक बच्चों की डी.वी. तक नहीं हो पाई है। बच्चे कभी इस ऑफिस, कभी उस ऑफिस भटकने को मजबूर हैं। वे आर्थिक, शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत ही परेशान हो चुके हैं। ऐसे में विभाग की और ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है कि उन्हें जल्द से जल्द जॉइनिंग दिलाने की कोशिश की जाए।
Tgt Urdu 809/24 अपडेट के लिए इस व्हाट्सऐप ग्रुप को जॉइन कर सकते हैं
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
1
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
6
Wow
0