पंडित त्रिलोकीनाथ इंटर कॉलेज में स्काउट प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न
जनपद अंबेडकर नगर तहसील आलापुर अंतर्गत हथिनाराज, पंडित त्रिलोकी नाथ स्मारक इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ स्काउट गाइड का,प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष वर्तमान भाजपा अयोध्या जिला प्रभारी डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी रहे उन्होंने स्काउट के बारे में देश प्रेम और भावना को संकट के समय मदद करना लोगों को कई बातों को सीखने का कार्य स्काउट के संबंध में जानकारी दी कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने किया विशिष्ट अतिथिके रूप में प्रशिक्षित बलिराम राजभर तथा गाइड प्रशिक्षक आंचल पांडे ने स्काउट गाइड परीक्षार्थियों को जानकारी दी डा वहीं पर कॉलेज के अध्यापक अध्यापको ने भी स्कूली बच्चों को कई गुणवत्ता की बातें सीखने वहीं पर गोंडवीरांगना महारानी दुर्गावती और महारानी लक्ष्मीबाई तमाम महापुरुषों के इतिहास परचर्चा की, इस शिविर में आतिम तिवारी अश्वनी तिवारी रुचि तिवारी रंजन यादव आदि अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहें प्रशिक्षण में प्रार्थना झंडा रोहण गीत प्रतिज्ञा टोली विविध की जानकारी सही के संकेत बिना बर्तन के कारण खाना बनाना आपदा के समय किस तरह से निपटना कई जानकारियां दी
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0