अंबेडकर नगर में दरोगा ने पत्रकार को धमकाया के कैसा समय आ गया

Dec 8, 2025 - 15:02
 0  35
अंबेडकर नगर में दरोगा ने पत्रकार को धमकाया के कैसा समय आ गया

थाना राजेसुल्तानपुर परिसर में पत्रकार का उत्पीड़न थाने में तैनात दरोगा शुभम यादव ने पत्रकार को दी फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी , मोबाइल फोन छीनने का गंभीर आरोप।

संवाददाता आलापुर अम्बेडकर नगर 

अम्बेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना परिसर में कल दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच घटी एक घटना ने पुलिसिया कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्र में हुई घटना से संबंधित प्रेस नोट लेने पहुंचे एक स्थानीय पत्रकार के साथ थाने में तैनात दरोगा शुभम यादव द्वारा कथित तौर पर अभद्रता, धमकी और वर्दी का दुरुपयोग किए जाने का मामला सामने आया है।सूत्रों के अनुसार, प्रेस नोट मांगने पर दरोगा शुभम यादव अचानक आग बबूला हो उठे और पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। आरोप है कि दरोगा ने पत्रकार की जेब से मोबाइल फोन छीन लिया, हाथ पकड़कर दबाव बनाया और धमकाते हुए कहा मेरे खिलाफ जो भी ऑडियो, फोटो या वीडियो है, अभी डिलीट कर दो वरना ठीक नहीं होगा।पीड़ित पत्रकार का कहना है कि दरोगा ने कहा डांट कर बोलाअभी यहीं थाने में बंद कर मारपीट कर तुम्हारा भूत उतर जायेगा दरोगा ने कहा इसी वक्त थाने से भाग जाओ यहां से तुम्हारे बाप का थाना नहीं है यह थाना हमारे हिसाब से चलता है वर्दी और सर्विस रिवॉल्वर का धौंस दिखाया बल्कि फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेजने और फंसाने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं, पत्रकार को अपमानित किया गया और जान से मारने तक की धमकी दी गई।घटना के बाद थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोग भी सन्य रह गए। बताया जा रहा है कि थाने में लगे CCTV कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसके सामने आने से स्थितियां और स्पष्ट होंगी। इस गंभीर मामले की चर्चा पूरे क्षेत्र में तेजी से आग की तरह से फैल गई है और मीडिया जगत में भी आक्रोश देखा जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है यदि वर्दीधारी अधिकारी मीडिया कर्मियों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं तो आम जनता के साथ कैसा सलूक किया जाता होगा, सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।पत्रकारों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर पुलिस प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं और लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। पीड़ित पत्रकार ने इसकी शिकायत ऑनलाइन जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई गई है जिसका आपका आवेदन संख्या 92517800040136 है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0