उप जिलाधिकारी नेकिया अभद्रता। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गेट किया बंद धरना प्रदर्शन चक्का जाम

Dec 14, 2025 - 07:55
 0  31
उप जिलाधिकारी नेकिया अभद्रता। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गेट किया बंद धरना प्रदर्शन चक्का जाम

आलापुर तहसील मुख्यालय की बड़ी घटनाअतिरिक्त उप जिलामजिस्ट्रेट अंबेडकर नगर राजेश सिंह की अशोभनीय अमर्यादित एवं अनुचित टिप्पणी से रामनगर एवं जहांगीरगंज विकासखंड की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में जबरदस्त उबाल*

*आलापुर के SIR प्रक्रिया के नोडल अधिकारी बनाए गए अतिरिक्त उप जिलामजिस्ट्रेट अंबेडकर नगर राजेश सिंह की अशोभनीय टिप्पणी से आज आलापुर में खड़ा हुआ काफी बखेड़ा*

*अतिरिक्त उप जिलामजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी राजेश सिंह की टिप्पणी से आक्रोशित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने आलापुर तहसील मुख्यालय के सामने बसखारी जहांगीरगंज मुख्य मार्ग जामकर किया धरना प्रदर्शन उप जिला मजिस्ट्रेट राजेश सिंह के विरुद्ध की जमकर नारेबाजी*

*अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी राजेश सिंह आज आलापुर तहसील के वसुधा सिंह सभागार में उप जिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह "धामी", तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार हुबलाल समेत अन्य अधिकारियों के साथ रामनगर एवं जहांगीरगंज विकासखंड में BLO बनाई गई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ले रहे थे SIR प्रक्रिया से संबंधित समीक्षा बैठक*

*इस दौरान राजेश सिंह के सवाल का जब जवाब देने लगी रामनगर विकासखंड की महिला आंगनबाड़ी संघ की ब्लॉक अध्यक्ष शशिकला मिश्रा तो मन माफिक जवाब नहीं मिलने पर उप जिला मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी राजेश सिंह हो गए आगबबूला और शशिकला मिश्रा को बैठक से बाहर चले जाने का दिया निर्देश*

*नोडल अधिकारी राजेश सिंह फिर महिलाओं को लेकर करने लगे आपत्तिजनक एवं मर्यादित बातें तो फिर शशिकला मिश्रा की ओर से की गई टोका टाकी जिस पर फिर उन्होंने बैठक से निकल जाने का दिया निर्देश*

*इसके अलावा नोडल अधिकारी ने पोषाहार वितरण की अनियमितताओं का भी किया जिक्र कहा जमीनी स्तर पर यदि खंगाली जाए सभी की कुंडली तो सबके वृद्ध हो सकती है कार्यवाई उन्होंने निलंबन की भी दी धमकी*

*जब तीसरी बार नोडल अधिकारी राजेश सिंह ने शशिकला को बैठक से बाहर जाने का दिया निर्देश एवं डीपीओ को जरिए दूरभाष कराया अवगत तो सभागार से बाहर निकल गई शशिकला मिश्रा*

*शशिकला मिश्रा के बाहर निकलते ही सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सभागार से आ गई बाहर और तहसील गेट बंद कर बसखारी जहांगीरगंज मुख्य मार्ग जामकर शुरू कर दिया धरना प्रदर्शन, और नोडल अधिकारी राजेश सिंह के विरुद्ध की जमकर नारेबाजी*

*आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही तहसील सभागार में मौजूद उप जिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह "धामी" तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव एवं थानाध्यक्ष ने पहुंचकर काफी समझाने बुझाने एवं मामला शांत करने का किया प्रयास ,लेकिन नोडल अधिकारी द्वारा माफी मांगे जाने की मांग पर खड़ी रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां*

*अंत में जब नोडल अधिकारी अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट राजेश सिंह ने सार्वजनिक रूप से मांगी माफी तब जाकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का आक्रोश हुआ कम एवं खत्म किया धरना प्रदर्शन रिपोर्ट रामू गोड

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0