अछती में 6 दिसंबर को बैठक का होगा बसपा काआयोजन कार्यक्रम भाव

Dec 2, 2025 - 18:34
 0  35
अछती में 6 दिसंबर को बैठक का होगा बसपा काआयोजन कार्यक्रम भाव

---

आलापुर विधानसभा (अंबेडकरनगर): सेक्टर अच्छती के बूथ संख्या 40 पर समीक्षा बैठक सम्पन्न

आगामी 06 दिसंबर को परमपूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर आलापुर विधानसभा क्षेत्र, अंबेडकरनगर के सेक्टर अच्छती, बूथ संख्या 40 (पटना मुबारकपुर) पर बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों एवं सर (SIR) से संबंधित प्रक्रियाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए बूथ स्तर पर आवश्यक तैयारियों का मूल्यांकन किया गया।

बैठक के दौरान यह भी उल्लेख किया गया कि 09 अक्टूबर को आयोजित ऐतिहासिक रैली को सफल बनाने के लिए आदरणीया बहन जी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

---

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित पदाधिकारी

छेदीराम मौर्य, जिला उपाध्यक्ष

श्री राजमणि गौतम, विधानसभा प्रभारी

श्री रामकोमल भास्कर, विधानसभा महासचिव

श्री बलिराम पाल, पूर्व विधानसभा प्रभारी

श्री अनिल कुमार, सेक्टर अध्यक्ष

श्री अरुण कुमार

श्री सेवाराम केशरी

श्री संतोष कुमार

श्री अक्षय कुमार (एडवोकेट)

श्री प्रमोद कुमार

श्री दलसिंगार

श्री आशाराम

श्री फागूराम

श्री राम आसरे

श्री रामसेवक

श्री मनोज कुमार

श्री रामरूप

श्री राजेश कुमार

श्री सुभाष चंद्र

श्री राजित राम

श्री राकेश कुमार

श्री अंकुर कुमार

श्री अंकित कुमार

सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0