अंबेडकर नगर एसपी ने समीक्षा बैठक में क्या कहा
*Ambedkar Nagar: एस पी का अपराध समीक्षा गोष्ठी में सख्त रवैया, कार्यवाही के दिए कड़े निर्देश*
*CCTV निगरानी, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और गुंडा एक्ट पर जोर*
*Ra
अंबेडकरनगर। जनपद में शांति और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में जनपद के सभी पुलिस अधिकारी शामिल हुए और हाल की आपराधिक गतिविधियों की समीक्षा कर प्रभावी नियंत्रण को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार, पूर्वी श्याम देव, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी और पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के दौरान जनपद की सुरक्षा स्थिति पर गहन चर्चा हुई एवं आगामी रणनीतियों को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए गए।
मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष निगरानी
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस को सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे इलाकों में गश्त बढ़ाई जाए और सामाजिक सामंजस्य को बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
साथ ही सभी थाना स्तर पर CCTV कैमरों को बेहतर कार्यशील रखते हुए निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाए। तकनीकी साधनों के प्रभावी उपयोग से घटनाओं पर समय रहते नियंत्रण संभव होगा।
सोशल मीडिया पर निगरानी अनिवार्य
डिजिटल मंचों पर फैलाई जाने वाली अफवाहें और असामाजिक गतिविधियों को देखते हुए महोदय ने सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या शांति भंग करने वाली पोस्ट को तुरंत चिन्हित कर कार्रवाई की जानी चाहिए।
असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखने और उनके संपर्क को काटने पर भी जोर दिया गया।
जनप्रतिनिधियों और समुदाय से बढ़ाएं संपर्क
पुलिस अधीक्षक ने सुझाव दिया कि थाना स्तर पर जनप्रतिनिधियों, दलित-बहुजन एवं समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों से नियमित भेंट वार्ता की जाए। उन्होंने कहा कि आपसी संवाद से शांति व्यवस्था मजबूती से बनी रहती है।
इस तरह पुलिस और जनसहभागिता से कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनी रहती है।
निरोधात्मक कार्यवाही और गैंगस्टर एक्ट पर कड़ी नजर
गोष्ठी के दौरान जनपद में घटित आपराधिक घटनाओं से जुड़े अभियोगों की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि निरोधात्मक कार्यवाही, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामलों को तत्परता से निपटाया जाए।
उन्होंने कहा कि लंबित विवेचना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और गुण-दोष के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
जघन्य अपराधों पर शून्य सहिष्णुता
महोदय ने स्पष्ट किया कि हत्या, लूट और अन्य संगीन अपराधों में शामिल अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
महिला सम्बन्धी अपराधों पर भी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0